Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: अवैध कट्टा जिंदा कारतूस सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ा है। फिलहाल इस बुजुर्ग को खाजूवाला पुलिस के हवाले किया गया है, सेना और गुप्तचर एजेंसियां छानबीन कर सकती है।

बीएसएफ के जवान पाकिस्तान से सटी तारबंदी के पास ही दस बीडी से एक बुजुर्ग जरनैल सिंह को हथियार और दो कारतूस के साथ पकड़ा है। पूछताछ में वो कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। बाद में खाजूवाला पुलिस को मौके पर बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। खाजूवाला पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उसने बताया कि जमीन का विवाद चल रहा है। इस गंगानगर से अवैध कट्टा और कारतूस मंगवाई है। आरोपी जरनैल सिंह के बैकग्राउंड का भी पता किया जिसमे पुलिस ने थाना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर बताया पुलिस ही उससे पूछताछ कर रही है। कुछ संदिग्ध मिला तो बीएसएफ भी पूछताछ कर सकती है। बॉर्डर पर पकड़े गए जरनैल सिंह को कल कोर्ट में पेश किया जा सकता है, वहीं पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ का प्रयास करेगी।

Post a Comment

0 Comments