आज सुबह से ही बीकानेर में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर राज्य में ठंड ने करवट बदल ली है वही दूसरी और रास्तों पर छाया घना कोहरा जानलेवा बनता जा रहा है। अलसुबह बीकानेर के नापासर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण बस और बोलोरो की जोरदार भिड़ंत में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया। दोनों युवकों को पुलिस पीबीएम लेकर गई। ट्रॉमा सेंटर में युवकों का इलाज चल रहा हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि दोनों युवक गंभीर हालत में है। एक्सीडेंट में भिड़े युवकों का नाम पता अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामला दर्ज कर, जांच में जुट गई है।
श्रीडूंगरगढ़ अंचल में घना कोहरा छाया है और सड़कों पर विजिबिलिटि 20 से 50 मीटर ही रही है। ऐसे में कुछ देर पहले कितासर के पास एक ट्रक व कार की टक्कर में चार जने घायल हो गए वहीं गांव हेमासर के पास हाइवे पर एक ओर दुर्घटना हो गई है। यहां सूडसर से श्रीडूंगरगढ़ आ रही बस ने आगे चल रही एक कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहें ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही दुर्घटना में किसी को अधिक चोटें नहीं आई है पर बस की सवारियां परेशान हो गई है। मौके पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एंबुलेंस पहुंच गई है।
महाजन थाना क्षेत्र के ढाणी गोपेरा में देर रात एक पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत महाजन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments