Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: शादी के लिए इंस्टाग्राम से सस्ते में समान खरीदना पड़ा महँगा, एक लाख की ठगी का हुआ शिकार

India-1stNews




बीकानेर में एक शख्स सोशल मीडिया पर दिए विज्ञापन के आधार पर सामान खरीदने के चक्कर में एक लाख रुपए से ज्यादा राशि की ठगी का शिकार हो गया। अब पुलिस को एफआईआर दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। जब से रुपए भेजे हैं, तब से उस व्यक्ति से संपर्क ही नहीं हो पा रहा है।


गंगाशहर में रहने वाले राम सोलंकी के परिवार में शादी के लिए कुछ सामान खरीदना था। उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें बहुत सस्ती दरों पर सामान दिखाया गया। एक मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था, जिस पर राम ने संपर्क कर लिया। उस शख्स ने अपना नाम शिवम बताया था। सामान की लिस्ट के साथ ही उसने शिवम को एक लाख छह हजार दो सौ रुपए भेज दिए। इसके बाद से सामान का इंतजार होता रहा, लेकिन सामान नहीं आया। इस पर राम ने बार-बार फोन किया तो उस शख्स ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। ठग ने इंस्टाग्राम पर श्रीराम ट्रेडर्स के नाम से खुद की फर्म बताई थी। एक पता(एड्रेस) भी दिया था।

सामान नहीं मिलने पर पीड़ित ने अब पुलिस को एफआईआर दी है, पीड़ित की जिस नंबर से ठग से बात हुई वह भी पुलिस को बता दिया है। फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।

Post a Comment

0 Comments