Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर वालों को मिला नए साल का तोहफा, पढ़े एक्सलूसिव खबर

India-1stNews




आप बीकानेर या आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं तो आपके लिए अच्‍छी खुशखबरी है. अब आपको हवाई यात्रा के लिए जोधपुर या दूसरे शहरों के एयरपोर्ट की तरफ नहीं देखना पड़ेगा. अब आप अपने बीकानेर एयरपोर्ट से मनचाहे गंतव्‍य के लिए फ्लाइट पकड़ सकेंगे.

जी हां, यह सब संभव होगा, बीकानेर से शुरू होने वाली नई डायरेक्‍ट फ्लाइट से. इंडिगो एयरलाइंस जल्‍द ही बीकानेर से दिल्‍ली के लिए नई फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट सप्‍ताह में सातों दिन दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेगी. इंडिगो इस फ्लाइट का ऑपरेशन आठ फरवरी से शुरू करने की तैयारी में है.

सात फरवरी से शुरू होंगे फ्लाइट ऑपरेशन
इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, दिल्‍ली से बीकानेर जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-7442 होगा. यह फ्लाइट दिल्‍ली एयरपोर्ट से सुबह करीब 8:25 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी. वहीं, बीकानेर से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट 6E-7443 बीकानेर से सुबह 10:05 बजे टेकऑफ होगी और सुबहर 11:20 बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचेगी.

7 फरवरी को इस फ्लाइट का ऑपेशन शुरू होने के बाद बीकानेर इंडिगो एयरलाइंस का 90वां डेस्टिनेशन बन जाएगा. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद बीकानेरवाले महज 1 घंटा 20 मिनट में आप दिल्‍ली पहुंच जाएंगे और फिर आप दिल्‍ली से देश-विदेश के किसी भी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं।

आपको यह भी बता दें कि बीकाने की गिनती राजस्‍थान के ऐसे जीवंत शहरों में होती है, जो अपनी समृद्ध धरोहर और सांस्कृतिक आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है. यहां के जुनागढ़ किला और लालगढ़ पैलेस प्रमुख पर्यटक स्‍थलों में एक हैं. साथ ही, यहां की खूबसूरत वास्तुकला, ऊंट महोत्सव और स्वादिष्ट बीकानेरी मिठाइयां भी खासी मशहूर हैं.

Post a Comment

0 Comments