बीकानेर। एक महिला की हत्या कर नहर में फेंकने के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुलिस वृताधिकारी नरेन्द्र पूनियां को सौंपी है। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि उदाणा के चक 264 आरडी निवासी प्रेम (28) पुत्र भंवरलाल नायक ने लूणकरनसर निवासी अलताफ पुत्र ईशाक मुस्लमान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि 17 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे उसकी बहन मोहिनी व भानजी अनिका को आरोपी अलताफ अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर मैन बाजार की इन्दिरा रसोई से लेकर गया था। इसके बाद भानजी को बालिका स्कूल के पास उतार दिया और मोहिनी को अपने साथ ले गया। यह बात भानजी ने दूसरे दिन बताई। इसको लेकर लिखित रिपोर्ट भानजे राहुल ने 18 जनवरी को दी गई। प्रार्थी ने बताया कि 23 जनवरी 2025 को शाम 6.30 बजे कांस्टेबल वीरेन्द्र कालेर ने सूचना दी कि जामसर थाना क्षेत्र में नहर में एक महिला की लाश मिली है। इस पर पुलिस के साथ पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में देखने पर लाश उसकी बहन मोहिनी की थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी अलताफ उसकी बहन को तंग-परेशान करता था तथा जबरदस्ती शादी करना चाहता था। आरोपी ने उसकी बहन की हत्या कर लाश नहर में फैंक दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
0 Comments