स्वर्णकार प्रीमियर लीगः रिलायबल जोधपुर - गणपति इलेवन चूरू ने जीते मैच, वही पोकरण और भीलवाड़ा ने जीते दिल, हेमंत सोनी चुके शतक से
बीकानेर@ श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्वर्णकार प्रीमियर लीग के सातवें दिन रिलायबल जोधपुर और गणपति इलेवन चूरू ने अपने अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, पोकरण और भीलवाड़ा की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
टूर्नामेंट के मीडिया संयोजक अनिल सोनी ने बताया कि पहले मैच में जोधपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 178 रन बनाए जिसके जवाब में पोकरण ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 99 रन पर ढेर हो गई। मैच में 43 गेंदों पर 77 रन की बेहतरीन पारी खेलने पर जयकिशन सोनी मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे मैच में गणपति इलेवन चूरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भीलवाड़ा पैंथर की टीम 77 रन पर ऑल आउट हो गई , और चूरू ने 73 रन से शानदार जीत दर्ज की। मैच में हेमंत सोनी ने 56 गेंदों पर 91 रन की तेज तर्रार पारी खेली मगर मात्र 9 रन से लीग का पहला शतक लगाने से चूक गए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हेमंत सोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
भीलवाड़ा के अक्षय सोनी ने 3 विकेट लेकर चूरू को 150 रन पर रोका जरूर लेकिन बल्लेबाज़ों ने लुटिया डुबो दी। चूरू की कप्तानी राहुल डांवर ने की। भीलवाड़ा के कप्तान प्रिंस सोनी ने मैच की समाप्ति के पश्चात स्वर्णकार समाज के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह राजस्थान में सोनी समाज का आज तक का सबसे अच्छा टूर्नामेंट था जिसमें खिलाड़ियों ने 450 किलोमीटर का सफर तय करके मैच खेलने के लिए आए हालांकि हार जीत खेल का हिस्सा है लेकिन बीकानेर ने जिस तरह का प्यार और सम्मान दिया वो हमारे लिए सबसे बड़ी जीत है,वही पोकरण टीम के कप्तान सुमेर सोनी ने कहा कि इस टीम में पोकरण के साथ ही जैसलमेर के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया जिसका श्रेय बीकानेर के अध्यक्ष मनीष लांबा के प्रयासों को जाता है। आयोजन समिति के दिलीप मौसूण और मदन लावट ने बाहर से आई हुई टीमों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कई समाज बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments