Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पुलिस ने कैफ़े पर मारी रेड, बना रखा था हुक्का बार, एक गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ शहर में चल रहे कैफों में कई जने कैफे के नाम पर नशे का काम कर रहे है लेकिन पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है। कई बार पुलिस को इसकी शिकायत आमजन द्वार की जाती है लेकिन उस पर कोई असर नहीं होता है। राजनैतिक दबाब के चलते शहर के कैफों में नशे का कारोबार फलता फूल रहा है। इसी क्रम में कोटगेट पुलिस ने सूचना पर कैफे पर छापा मार कर कई सामान जब्त किये है। कोटगेट पुलिस थाने के एसआई गोरव बोहरा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मोर्डन कैफे मार्डन मार्केट बीकानेर में छापा मारा तो मौके पर खाने पीने के स्थान पर हुक्काबार संचालित होता पाया गया जिसमें धारा 4 ए 21 ए कोटपा एक्ट तहत अपराध है मौके पर धूम्रपान सामग्री बार हुक्के सहित एक पाईप, तीन चिल्म, दो फ्लेवर, तंबाबू पैकेट, एक कोयला पैकेट सहित कई ऐसी चीजे मिली जो प्राय: नशा करने वाला व्यक्ति ही रखता है। पुलिस ने गणेश पुत्र पूनमचंद मेघवाल निवासी जामसर हाल फड़बाजार के अंदर हाल मैनेजर मोर्डन कैफे मोर्डन मार्केट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई कुलदीप सिंह को दी गई है।

Post a Comment

0 Comments