बीकानेर@ सर्दियों में गौवंश को पोष्टकिता देने एवं मल मास में अपना धार्मिक दायित्व निभाते हुए गंगाशहर क्षेत्र में गौमाताओं के लिए लापसी भंडारे का क्रम जारी है। क्षेत्र के गौतम चौक में युवाशक्ति की यह पहल पिछले कई सालों से शुरू की गई है एवं युवाओं द्वारा सामूहिक रूप से प्रयास कर गौशाला में सेवारत करीब 150 गौवंश को मीठी लापसी का भंडारा प्रत्यक दिन करवाया जा रहा है।
युवा साथी दिनेश जोशी ने बताया कि ठंड के कारण पशु भटकते हुए भूख और सर्दी से जूझ रहे थे। यह दृश्य देख उन्होंने मिलकर यह कदम उठाया। लापसी तैयार करने के लिए उन्होंने स्वयं आर्थिक योगदान दिया और सामूहिक प्रयास से इसे बनाते है। स्थानीय लोगों ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। लोगों का कहना है कि ऐसी सेवाभावना समाज में मानवता का संदेश देती है।
गौरतलब है कि ठंड के इस मौसम में बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए इस तरह के प्रयास बेहद महत्वपूर्ण हैं। युवाओं की यह पहल अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा बन रही है। इस दौरान युवा शक्ति के धीरज पंचारिया, दिनेश जोशी, बजरंग उपाध्याय, त्रिलोक पंचारिया, मनोज उपाध्याय, जेपी उपाध्याय, नवरत्न उपाध्याय, राजकुमार सुथार, हेमराज जाजड़ा, नेमीचंद पाणेचा, मनोज पाणेचा, गोलू पंचारिया, जुगल पाणेचा,मुन्ना पंडित, करण मारू, सहित विप्र सेना सदस्य भी इस कार्य मे लगातार योगदान दे रहे है।
0 Comments