बीकानेर@ नया शहर पुलिस ने गजनेर रोड पर करीब छह माह पहले भाजपा नेता दीपक पारीक के पेट्रोल पर हुई ढाई लाख की चोरी में वांच्छित महिला आरोपी निशा विश्नोई को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। जानकारी में रहे कि 7 अगस्त 2024 को भाजपा नेता दीपक पारीक के पेट्रोल पंप हुई चोरी के मामले को लेकर पंप के मैनेजर किशन सिंह राजपूत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस घटना में शामिल दो आरोपी गौडू निवासी राहुल पुत्र जगदीश विश्रोई और सात केवाईडी रावला निवासी अनिल विश्रोई पुत्र सुभाष को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भिजवा दिया गया था। एसएचओं नया शहर विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि इस घटना में वांच्छित आरोपी निशा विश्रोई पत्नि अनिल कुमार निवासी सात केवाईडी रावला को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निशा विश्नोई सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर काफी पॉपुलर है और इसके लाखो फॉलोवर्स है दरअसल, घटना में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों राहुल और अनिल को डिटने कर लिया था, बताया जाता है कि घटना में निशा की भूमिका सामने आई थी।
0 Comments