बीकानेर@ आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दयानन्द मार्ग पर विधायक जेठा नन्द जी व्यास, CDEO महेंद्र शर्मा, ADPC गजानन्द सेवग, ADEO सुनील बोड़ा, बीकानेर ICT जिला समन्वयक रवि शंकर शर्मा और प्रधानाचार्य श्रीमती मंजुबाला के कर कमलों से नवनिर्मित ICT लेब का लोकार्पण किया गया।
SDMC सचिव श्रीमान हिमांशु दाधीच और श्री गोविंद नारायण पुरोहित ने स्वस्तिवाचन करके समारोह का प्रारंभ किया। जिला समन्वयक रवि शंकर शर्मा ने सभी को आईसीटी लेब की उपयोगिता और आईटी मे बच्चों के लिए आपार सफलता के मार्ग बताए सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भी अच्छी गुणवत्ता की कंप्यूटर शिक्षा मिले इस पर Compucom सॉफ्टवेयर लिमिटेड पूरे राज्य मे कार्य कर रही है और सफल भी है इसी क्रम मे श्रीमान प्रमोद शर्मा ने कंप्यूटर के बढ़ते उपयोग के बारे मे प्रकाश डाला उपप्राचार्य कैलाश पंवार और शिव जोशी विद्यालय स्टाफ सेकेट्री हड़वंत सिंह जी ने भी लोकार्पण समारोह मे अपने विचार रखे।
0 Comments