Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

शर्मनाक ! विद्या के मंदिर में शिक्षकों की अश्लीलता ...स्कूल में प्रिंसिपल - शिक्षिका विद्यालय में मर्यादा तार तार करते CCTV कैमरे मे हुए कैद

India-1stNews




चित्तौड़गढ़ के गंगरार उपखंड के एक गांव की सरकारी स्कूल में संस्था प्रधान और महिला टीचर का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों स्कूल के ऑफिस में अश्लील हरकत करते नजर आ रहे है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने संस्था प्रधान और महिला टीचर दोनों को ही निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच के लिए शिक्षा विभाग ने 3 राजपत्रित अधिकारियों की कमेटी भी बना दी है।

दरअसल, दोनों की हरकत को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर स्कूल के ऑफिस में कैमरे लगाए थे। इसमे दोनों की हरकतें कैद हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया। ग्रामीणों ने दोनों टीचर के निलंबन की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था। इतना ही नहीं, बच्चों से झाड़ू पोछा करवाने के मामले में भी लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों ने लगाए थे कैमरे
गंगरार क्षेत्र के सरकारी स्कूल के संस्था प्रधान का स्कूल की महिला टीचर के साथ ऑफिस में अश्लील हरकत करते हुए का वीडियो सामने आया है। इससे गुस्साए ग्रामीण गंगरार थाने‎ और उपखंड अधिकारी कार्यालय‎ पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि संस्था प्रधान और महिला टीचर के अवैध संबंधों की शिकायतें मिल रही थी। इसका पता करने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही स्कूल के ऑफिस में कैमरे लगवाए। जिसमे दोनों की अश्लील हरकतें कैद हो गई।

कैमरे में दोनों के वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया। इसके बाद ‎ग्रामीणाें ने उपखंड मुख्यालय ‎पहुंचकर ज्ञापन साैंपे। जैसे ही मामले के संबंध में‎ शिक्षा विभाग काे भनक लगी ताे,‎ तत्काल प्रभाव से दोनों काे निलंबित कर ‎दिया। साथ ही मामले की जांच‎ के लिए 3 अधिकारियों का ‎जांच दल गठित कर दिया।‎
मामले में जब संस्था प्रधान से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद आया।

पहले टोका तो मामला दर्ज करने की दी थी धमकी
संस्था प्रधान के स्कूल में‎ अश्लील हरकतें करने की ‎जानकारी मिलने पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी एसएमसी ‎सदस्यों और अभिभावकों ने संस्था प्रधान को टाेका था। साथ ही समझाया ताे संस्था प्रधान ने ‎राजकार्य में बाधा डालने का ‎मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी।

दो दिनों में होगी जांच शुरू
डीईओ, प्रारंभिक राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में दोनों टीचर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। संस्था प्रधान का निलंबन काल राशमी ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय और महिला टीचर अन्य जगह‎ उपस्थिति देंगी। मामले की जांच के लिए 3 राजपत्रित सदस्यों कमेटी बनाई हैं, जो 2 दिनों में जांच शुरू करेंगी। जांच के बाद लगभग 5 दिन बाद रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments