Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर CMHO ने किया कार्यभार ग्रहण, मनचाहा ट्रांसफर मिलने पर बीकानेर के CMHO का धन्यवाद ज्ञापन, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

India-1stNews





बीकानेर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) पद पर डॉ. पुखराज साद को लगाया गया है। साद पीबीएम अस्पताल में कैंसर रोग विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। बीकानेर में पिछले एक साल में सीएमएचओ पद पर ये तीसरी पोस्टिंग है।

इधर डॉ. पुखराज साध ने पदभार संभालते ही ऐसा बयान दे दिया जो अब चटखारे लेकर सुना और चर्चा में बना हुआ है। आमतौर पर प्रशासनिक अधिकारी अपने चयन को नियमों और योग्यता की कसौटी पर आधारित बताते हैं, लेकिन डॉ. साध ने इस परंपरा, राजनीतिक विचारधारा से जोड़ते हुए उन्होंने अपनी नियुक्ति को परमपिता परमेश्वर, मां भारती, केंद्रीय कानून मंत्री, जिले के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और जिलाध्यक्षों की मेहरबानी से जोड़ दिया।नवनियुक्त सीएमएचओ के इस बयान को राजनीतिक दबाव में दिया गया बयान बताया जा रहा है। सीएमएचओ के इस बयान को लेकर विरोधायो ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अधिकारी बनने के लिए परमात्मा और नेताओं की कृपा जरूरी हो गई है? क्या मेहनत और काबिलियत को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही?कुछ लोग इसे मजाकिया बयान मान रहे हैं, तो कुछ इसे सीधे-सीधे चापलूसी की श्रेणी में डाल रहे हैं। हालांकि, डॉ. साध ने कहीं कोई झूठ नहीं बोला, लेकिन उनका अतिउत्साह में दिया गया बयान उनके पद की गरिमा पर सवाल जरूर खड़े करता दीख पड रहा है।


Post a Comment

0 Comments