भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 11 वीं पुण्यतिथि पर सामुहिक श्रध्दांजलि सभा व सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल रात्रि जागरण के आयोजन को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया
बीकानेर। 9 फरवरी 2025@ गांव बदरासर के श्री ठाकुरजी मंदिर के सिद्धपीठ पुजारी स्वर्गीय भंवर महाराज की 11वीं पुण्यतिथि पर उनकी जन्म भूमि गांव लाखूसर में 25 फरवरी को आयोजित होने वाले सामुहिक श्रध्दांजलि सभा, सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल रात्रि जागरण के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा नेता गुमानसिंह जी राजपुरोहित, महामंत्री मोहन जी सुराणा, पार्षद रामदयाल पंचारिया पार्षद सुमन जी छाजेड़ ने किया। आयोजक जैना महाराज लाखुसर ने बताया कि रात्रि जागरण में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार गजेंद्र राव, नवदीप बीकानेरी, सम्पत उपाध्याय, भीखाराम जाजड़ा, भगवान पंचारिया, मास्टर नानू, प्रेरणा पंचारिया आदि भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
0 Comments