बीकानेर@ कम उम्र में हार्ट अटैक की बढ़ रही घटनाओं पर एक वर्ग द्वारा विस्तृत रिसर्च की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी और देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना गांव में एक 14 वर्षीय बालिका को हार्ट अटैक से मौत होना सामने आया है। पलाना निवासी 50 वर्षीय राजेश्वर पुत्र रामनारायण ने देशनोक थाना पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री ज्योति को दिल का दौरा पड़ने पर परिजनों ने उसे पीबीएम अस्प्ताल में भर्ती करवाया। जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली व जांच थानाधिकारी सुमन शेखावत को दी गई है।
0 Comments