Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 15 लाख की मांगी फिरौती, बाप-बेटे को चुंगुल से छुड़ाया, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में फिल्मी अंदाज में बाप-बेटे का अपहरण कर फिरौती करने के मामले मे त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से बिग्गा जा रहे स्कॉर्पियों सवार पिता-पुत्र व एक अन्य को पीछे से आ रही एक कैंपर गाड़ी सवार आरोपियों ने अपहरण कर फिरौती की मांगने के प्रकरण में थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी की तत्परता से पीडि़तो को छूड़वाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

स्वामी ने बताया कि रविवार शाम को उन्हें सूचना मिली की कैंपर सवार अज्ञात बदमाशों ने सुरपुरा नोखा निवासी सुंदरलाल पुत्र मालचंद ब्राह्मण उसके 10 वर्षीय पुत्र पीयुष व भागीरथ पुत्र गोपाकिशन ब्राह्मण निवासी नोखा मंडी का अपहरण कर लिया व परिजनों से 15 लाख रूपए फिरौती मांग रहें है। इस सूचना पर सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक व थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने अलग अलग टीमों का गठन किया। श्रीडूंगरगढ़ से जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ की। स्वामी ने सड़क मार्गों के साथ कच्चे रास्तों पर भी मुखबीरों की तैनाती की। स्वामी ने बताया कि एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल अनिल मील, आनंद, इंद्रचंद व डीआर रामनिवास ने गाड़ी की लोकेशन के अनुसार गाड़ी का पीछा किया। श्रीडूंगरगढ़ व सेरूणा पुलिस की संयुक्त नाकाबंदी पर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा व पीडि़त तीनों को उनके चंगुल से आजाद करवाया। पुलिस ने डकैतों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। स्वामी ने बताया कि आरोपी 30 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र नानूराम उर्फ राजेन्द्र प्रसाद ब्राह्मण निवासी हेमासर, नापासर थाने का हिस्ट्रीशिटर रामस्वरूप पुत्र लिछुराम जाट निवासी तेजरासर, 22 वर्षीय मोहित जाट निवासी तेजरासर को गिरफ्तार कर लिया है। स्वामी ने बताया कि तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments