Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 15 हज़ार का इनामी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

India-1stNews




बीकानेर@ नोखा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत वांछित 15,000 रुपये के इनामी अपराधी हरि कृष्ण उर्फ मांगीलाल जाट को धर दबोचा है। वह श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित इनामी अपराधी था और पिछले चार सालों से फरार चल रहा था।नोखा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए हरि कृष्ण लगातार भेष बदलकर खेतों में छुपा रहता था। वह किसी भी डिजिटल ट्रेस को छोड़ने से बचने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था। इस कारण पुलिस को उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।नोखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने गांव बुधरों की ढाणी में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने एक सटीक रणनीति के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया।हरि कृष्ण 2021 से फरार था और पुलिस की नजरों से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। अब पुलिस उसकी अपराधिक गतिविधियों और संभावित साथियों की भी जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments