Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

ईन्टरनेशनल कॉन्वोकेशन -2025 दिल्ली में स्वरूप पंचारिया का होगा सम्मान

India-1stNews




बीकानेर@ ईन्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा दिल्ली मे आयोजित ईन्टरनेशनल कॉन्वोकेशन - 2025 में सबसे तेज जोधपुरी साफ़ा बांधने वाले रिकॉर्ड होल्डर लुणकरनसर क़स्बे के फुलदेसर निवासी स्वरूप पंचारिया को सम्मानित किया जाऐगा । दिल्ली के ईन्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुख्य कार्यालय मे 15 फरवरी को यह कार्यक्रम आयोजित होगा । पंचारिया ने सबसे तेज साफ़ा बांधकर अगस्त -2024 में आदित्य पंचौली मध्यप्रदेश का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13.65 सैकेन्ड मे 7 मीटर का साफ़ा बांधकर यह किर्तीमान रचा । राजस्थानी साफ़ा संस्कृति संरक्षक के रूप में अपनी पहचान बना चुके पंचारिया को कॉन्वोकेशन मे वियतनाम रिकॉर्ड चेयरवुमन गुयेन होआंग , युनेस्को संघों के वियतनाम संघ की नीती और विकास सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष प्रो. चु बाओ कुए , डा. संजय मयूख राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी व प्रवक्ता , नीरज रॉय चौधरी मैनेजिंग डायरेक्टर ईन्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड , डा. बिश्वरूप रॉय चौधरी मुख्य संपादक ईन्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के करकमलों से सम्मानित किया जाऐगा । दिल्ली में पंचारिया द्वारा रिकॉर्ड टिम के सामने सबसे तेज साफा बांधकर राजस्थानी संस्कृति की छटा को बिखेरा जाएगा । विदित रहे की पंचारिया नवाचारों के माध्यम से साफ़ा संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जाने जाते है । पंचारिया द्वारा सबसे छोटी पगड़ी ,सबसे बड़ी पगड़ी बांधने की कला , सबसे तेज साफ़ा बांधने की कला , व आँखों पर पट्टी बांधकर साफ़ा बांधने मे सिद्धहस्त कला से पांरगत है ।ईन्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के द्वारा सबसे तेज साफ़ा बांधने के रिकॉर्ड की उपल्बधि पर सम्मानित किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments