Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी पर स्ट्राइक जारी ! करीब 50 लाख कीमत की अफीम पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ नशे के विरुद्ध बीकानेर पुलिस इन दिनों काफी आक्रामक दिखाई दे रही है। पिछले दिनों पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा और डोडा पकड़ा था।आज पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये क़ीमत की नौ किलो अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई नापासर पुलिस डीएसटी टीम द्वारा की गई है, जिसमें लोहावट के रमेश और राजाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से के पास अफीम और एक फॉर व्हीलर था, जिसे जब्त कर लिए गया। मिली जानकारी के अनुसार तस्करी का यह माल बीकानेर व चुरू के तारानगर में किसी तस्कर को सप्लाई करने वाले थे।अब पुलिस आगे सप्लायर की भूमिका में कौनसे चेहरे आएंगे ये आगे जांच का विषय है। इस कार्रवाई में डीएसटी के एएसआई रामकरण की भूमिका अहम रही।इनके साथ हैड कानि कानदान व कास्टेबल देवेन्द्र शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments