Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: नामी गैंग के तीन गुर्गों को धरदबोचे, तीन पिस्टल, 52 राउंड सहित असला किया बरामद

India-1stNews




बीकानेर गंगाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने नामी गैंग से जुड़े बदमाश पकड़ने के साथ ही तीन पिस्टल के साथ 52 राउंड कारतूस भी बरामद किए हैं। गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में पुलिस दल ने गंगाशहर क्षेत्र में ही बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में जिन बदमाशों को दबोचा गया, उनसे तीन पिस्टल बरामद की गई। इसके बाद थोड़ी सख्ती करने पर 52 कारतूस भी बरामद कर लिए। इस टीम में पुलिस अधीक्षक की डीएसटी टीम ने भी सपोर्ट किया है। गंगाशहर पुलिस और आला पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई को लेकर बताया की सक्रिय गैंग के बदमाश सींथल निवासी रोहित राणा उर्फ लाला पुत्र पुनमचंद राणा, हरियाणा निवासी राहुल पुत्र रामफल जाट, फलौदी के चाखु निवासी मोहित पुत्र भोमाराम राणा को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन आधुनिक पिस्टल व 52 कारतुस जब्त किये है। एक मोटरसाईकिल भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपी शहर में गंभीर आपराधिक वारदात करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया। 

कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी परमेश्वरलाल सुथार, एसआई मोनिका, एएसआई ताराचंद, हैड कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल सीताराम, रघुवीर दान, गौरव, विक्रम सिंह शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments