बीकानेर@ बहन के ससुराल में विवाद से परेशान था भाई, बीछवाल थाने में मर्ग दर्ज नोखा के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव निवासी भाई-बहन ने आत्महत्या कर ली। भाई ने बीकानेर में अपने घर में फांसी लगाई और बहन ने गांव में कुंड में कूदकर जान दे दी।
कांकड़ा गांव निवासी बसंती बिश्नोई की अपने ससुरालवालों से अनबन चल रही थी और वह अपने पीहर में ही रहती थी। उसका भाई कैलाश बिश्नोई बीकानेर में बीछवाल स्थित रीको एरिया में अपने परिवार के साथ रहता था। दोनों भाई-बहन ने आत्महत्या कर ली। बसंती ने काकड़ा गांव में कुंड में कूदकर जान दी और कैलाश ने अपने घर में फांसी लगा ली।
बसंती के चाचा भंवरलाल बिश्नोई ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी वर्ष 2010 में विकास बिश्नोई के साथ हुई थी। आठ साल की एक बच्ची भी है। शादी के बाद से विकास दहेज के लिए बसंती को परेशान करता था। पिछले छह माह से बसंती पीहर में ही रह रही थी। पति से परेशान होकर उसने सुबह 5 बजे कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। जसरासर थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी ओर, बसंती के भाई कैलाश के आत्महत्या करने पर बीछवाल पुलिस थाने में मर्ग दर्ज की गई है। पतराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दी है कि उसका भतीजा कैलाश अपनी बहन बसंती की परेशानी से दुखी था। इससे उसने आत्महत्या कर ली।
0 Comments