भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विधासभा चुनाव में शानदार जीत की खुशी में युवा मोर्चा , गंगाशहर ने आयोजित किया कार्यक्रम , पटाखे छोड़कर और मिठाई बांटकर, भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अर्जुनराम मेघवाल जिंदाबाद के नारे लगाकर किया खुशियों का इजहार।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष गोविंद सारस्वत ने बताया कि इस अवसर पर शहर भाजपा के महामंत्री मोहन जी सुराणा, गंगाशहर मंडल के नव मनोनीत अध्यक्ष प्रकाशचंद मेघवाल , निवर्तमान अध्यक्ष जेठमल नाहटा आदि मौजूद थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मोर्चा महामंत्री दिलीप सोनी ने बताया कि
मोहन सुराणा ने कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन और भाजपा के जन जन विकास के प्राथमिक लक्ष्य के साथ अब दिल्ली के विकास की रफ्तार तेज होगी।
गोविंद सारस्वत ने कहा कि युवाओं का पूरा समर्थन इस चुनाव में भाजपा और मोदी जी को मिला , राजधानी में भाजपा के परचम लहराने से विशेष संदेश देश भर में जाएगा।
प्रकाश चंद बारूपाल ने कहा कि मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व में एक और सफलता मिली।
समाज सेवी और भाजपा कार्यकर्ता मनीष बाफना ने कहा दिल्ली की जनता इस बार अधिक जागरूक हुई है , चुनावी बहकावे को छोड़ सही पक्ष को चुना।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष सोलंकी, मघाराम नाई, मुकुल गहलोत, संजय सोनी, जसकरण मारू, प्रेम बैद, अरुण कल्ला, भैरूरतन ओझा, तनवीर कायमखानी, करण मारू, अर्जुन सिंह कच्छावा, कमल मालू, बाबू महाराज, गोपाल ओझा, करण ओझा, पुनीत जाजड़ा, निर्मल सोनी, बंटी, जुनैद, दामोदर उपाध्याय, अभिषेक आचार्य, रणवीर शर्मा, निर्मल संचेती, सौरभ चौहान, शंकर पड़िहार, नितेश गहलोत, चंद्रशेखर दैया, शाहबाज खान, शिवशंर उपाध्याय, बसंत गोलछा, दिलीप कातेला, यशवर्धन,शिव ,धीरज सोनी, संदीप मिन्नी, रोशन लूनिया,गोविंद सोनी , सुनील जाजड़ा, हेमंत मारू, पंकज मारू, गणेश गहलोत, भरत सांखला, अमन चौधरी, रमेश लखारा,आदि का योगदान रहा।
0 Comments