बीकानेर@ नया शहर इलाके में सोमवार की रात मोहल्ला चुनगरान में हुई हमलेबाजी की संगीन वारदात में हथियारों से लैस होकर आये बदमाशों ने एक युवक पर सरेआम हमला कर उसके हाथ पैर तोड़ दिए। इस वारदात में जख्मी हुए दाऊजी रोड़ निवासी बजरंग मोदी पुत्र गौरी शंकर को पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने पुलिस को दिए अपने बयानों में बताया कि सोमवार की रात जब में किसी काम से जा रहा था, इसी दौरान लोहे के सरियों और तलवारों से लैस होकर आये साजिद भुट्टा, माजिद, इब्राहिम लबाना, आरिफ भुट्टा समेत उनके साथ आये तीन चार अन्य बदमाशों ने मेरे पर ऊपर हमला कर दिया। उसने बताया कि आरोपी हमलावार सूदखोर है, जो उधारी में रूपये देकर दुगुना ब्याज वसूलते है। इनका मेरे भाई के साथ रूपयों के लेन-देन का विवाद था। जिसे लेकर यह मुझे धमकी दे रहे थे और सोमवार की रात अकेला देखकर मेरे ऊपर घातक हमला कर दिया। वहीं एसएचओं नया शहर विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ के संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
0 Comments