बीकानेर में सूदखोरों के शिकंजे में फंसकर सुसाइड करने के मामले आए दिन सामने आते हैं। इसी कड़ी में शहर के ब्रह्मपुरी चौक निवासी युवक की सुसाइड भी शामिल हो गई है। मृतक के पिता ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है।
यह है मामला
ब्रह्मपुरी चौक निवासी शुभम बजाज ने 16 जनवरी को आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता रामचन्द्र ने अब पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उनके बेटे ने गिरिराज कटारिया, दुष्यंत गहलोत, मोहित खत्री, विजय खत्री से रुपए उधार लिए थे। ब्याज सहित चुकाने के बाद भी वे और रुपयों की मांग करने लगे। मारने की धमकी देते थे। इससे तंग होकर आत्महत्या कर ली।
0 Comments