पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी डॉ. प्यारेलाल शिवरान पर 10 सालों से एक जिले में रहने को नियमों के खिलाफ बताया है। भाटी ने आरोप लगाया कि आईपीएस ट्रांसफर सूची में उन्हें (शिवरान) बीकानेर एसीबी का एसपी बनाया गया है। इससे पहले भी मैंने मुख्यमंत्री से मिलकर शिवरान की शिकायत की थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब आगामी 6 फरवरी को विधानसभा के बाहर धरना देकर इस मुद्दे को उठाऊंगा।
बोले- आईपीएस का कांग्रेस से खास जुड़ाव
पूर्व मंत्र्री देवी सिंह भाटी ने बीकानेर में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- बीकानेर में पिछले 10 सालों (9.11.2015) से लगातार डॉ. प्यारेलाल शिवरान कई पदों पर रहे हैं। इनके बारे में मैंने और श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने चुनाव आयोग, मुख्यमंत्री और पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत की थी। शिवरान के जुड़ाव एक राजनीतिक पार्टी (कांग्रेस) से विशेष जुड़ाव को लेकर भी शिकायत दी थी। भाटी ने कहा कि बीकानेर और इसके आसपास के इलाकों में शिवरान के पारिवारिक लोगों का व्यवसाय भी है।
दिसंबर में ही शिकायत दी थी
भाटी ने बताया- आईपीएस के खिलाफ 19 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री से मिलकर अंशुमान सिंह भाटी और मैंने ज्ञापन दिया था। इसमें बताया था कि शिवरान की आरपीएस से आईपीएस के पद पर प्रोमोट हो गए हैं। अब यह भ्रष्टाचार निरोधक विभाग बीकानेर में SP के पद पर पदस्थापन करवाएंगे।
विधानसभा के बाहर धरना देंगे
भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के विभागीय निर्देशों के अनुसार किसी राजपत्रित अधिकारी को लम्बे समय तक एक ही जिले में विभिन्न पदों पर नहीं लगाया जा सकता। इसके बावजूद राज्य सरकार ने 31 जनवरी को प्यारेलाल शिवरान आईपीएस को नई स्थानान्तरण लिस्ट में पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक विभाग, बीकानेर में ट्रासंफर के आदेश जारी किए हैं। भाटी ने कहा है कि वो इसके विरोध में 6 फरवरी से राजस्थान विधानसभा के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
0 Comments