बीकानेर@ आपसी रंजिश के चलते एकजुट होकर आये बदमाशों ने एक दलित युवक को अगवा कर उसे पीट पीट कर अधमरा कर दिया और सड़क पर फेंक कर चले गये। मंगलवार की रात हुई इस वारदात की इत्तला मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पता लगाकर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फूलनाथ बगीची के पास रहने वाले लालचंद नायक ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके भतीजे शिवलाल को राकेश जाट, रोनाल्डो जाट और मुकेश जाट सहित दस-पंद्रह अन्य युवक पिकअप गाड़ी में डालकर ले गए। मारपीट के बाद सड़क पर फेंक दिया। जब घर वाले ढूंढने निकले तो पूर्व पार्षद के घर के आस-पास मिला। गंभीर रूप से घायल शिवलाल को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसके पैर का एक घुटना टूट गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।
0 Comments