बीकानेर@ युवती ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नोखा के वार्ड नं. 1 स्थित मालू चौक निवासी रमजान अली पुत्र अब्दूल नूर ने सदर थाना में रिपोर्ट दी की परिवादी की बहन रूबिया बेगम उम्र 27 साल गत दो वर्षों से बीकानेर में बंधन बैंक में कार्यरत थी तथा सुभाषपुरा में किराये के मकान में रह रही थी। कल शाम उसके सहकर्मियों का फोन आया की रूबिया की तबियत खराब है जिससे उसे पीबीएम अस्पताल लेकर जा रहे हैं। खबर मिलने पर मैं और माताजी बीकानेर पहुंचे। यहां पहुंचने पर पाया की वो फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गई है।
पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच सदर थाना के सहायक उप निरीक्षकक तनेरावसिंह कर रहे हैं।
0 Comments