बीकानेर में अवैध तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के प्रयास चल रहे हैं। रविवार को कालू पुलिस थाने ने एक शख्स से चार सौ दस ग्राम अफीम बरामद की। इस अफीम के साथ पुलिस ने एक स्विफ्ट कार भी जब्त की है। रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान की स्पेशल टीम की सूचना पर कालू पुलिस थाना ने कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां 410 ग्राम अफीम और स्विफ्ट कार बरामद की।
रविवार को भारत माला रोड़ के कालू क्षेत्र में कालू पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान कमलेश बिश्नोई पुत्र मदनलाल बिश्नोई उम्र 22 वर्ष गांव घमडिया पुलिस थाना सुरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर और नितेश कुमार पुत्र सत्यनारायण बिश्नोई उम्र 20 निवासी ढ़ाबा पुलिस थाना सुरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर को रोककर पूछताछ की। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अफीम बरामद की गई। तस्करी में काम ली जा रही कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया। इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने पता लगाया है कि इससे पूर्व भी इन युवकों ने पांच बार अवैध मादक पदार्थ की खेप ले गए थे। अब ये पता लगाया जा रहा है कि पहले कहां और कब ये खेप ले गए थे। आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड लेकर पूछताछ की जा रही है। मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के तार गुजरात, राजस्थान व पंजाब में जुडे हुए हैं। गुजरात से राजस्थान और पंजाब को जोड़ते इस मार्ग पर निगरानी बढ़ाई गई है।
0 Comments