बीकानेर@ एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। हालांकि राज्य सरकार ने अभी इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन डीजीपी उत्कल रंजन साहू के निर्देश आरोपी ट्रैनी सब इस्पेंक्टरों को बर्खास्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके चलते बीकानेर रेंज में तैनात रहे दो ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। आईजी बीकानेर रेंज ओमप्रकाश ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर श्रीगंगानगर में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर श्रवण गोदारा पुत्र पुत्र बीरबल राम विश्रोई निवासी बज्जू खालसा और बीकानेर में तैनात रही सब इंस्पेक्टर मंजू विश्रोई पुत्री गोगाराम विश्रोई निवासी गुलसानियों की ढ़ाणी धोरीमन्ना बाड़मेर को सर्विस रूल्स सीसीए 19 (2) के तहत बर्खास्त कर दिया है। दोनों आरोपी ट्रेनी सब इस्पेंक्टर फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा के तहत सेंट्रल जेल जयपुर में बंद है। इससे पहले बीकानेर में तैनात रहे साल 2021 बैच के ट्रेनी सब इस्पेंक्टर रमेश विश्रोई को भी बर्खास्त किया गया था। यहां लाईन पुलिस में तैनात रमेश बिश्नोई पर अफीम तस्करों के साथ मिलीभगत रखने का आरोप लगा था, जांच में दोषी पाये जाने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया था।
0 Comments