Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में बीच सड़क पर जली कार, गैस किट से शॉर्ट सर्किट होने की आशंका

India-1stNews




बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में एक कार देर रात सड़क पर जलकर राख हो गई। कार में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार सड़क किनारे जल रही है। नापासर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जली कार को हटाया और रास्ता फिर से शुरू करवाया।

नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण माकड़ ने बताया- कार बीकानेर के किसी शख्स की है, लेकिन अभी नाम स्पष्ट नहीं हुआ है। कार में एलपीजी या सीएनजी लगी हुई है, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ है। जिस समय आग लगी, उस समय कार चल रही थी। ड्राइवर ने आग का पता चलते ही उसे किनारे किया और खुद बाहर निकल गया।

बीच रास्ते में कार को आग से बचाने के लिए तुरंत कोई साधन नहीं मिला, ऐसे में कार जलती चली गई। उसके आगे और पीछे का पूरा हिस्सा जल गया है। अब कार में सिर्फ लोहे का सामान ही बचा है। सीट सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है। माकड़ ने बताया कि बुधवार को कार मालिक का पता लगाकर उससे पूछताछ की जाएगी। कार मालिक बीकानेर शहर का बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments