बीकानेर में देर रात बड़ी घटना सामने आई है। यहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित प्रसिद्ध अम्बरवाला होटल में जबरदस्त आग लग गई है।
लपटें इतनी तेज है कि कि नजदीक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और फायर ब्रिगेड भी पहुंच रही है। आग से जहां भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है वहीं आग के वक्त होटल के प्रभावित एरिया में कोई शख्स भी फंसा है या नहीं इस पर अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली हैं।घटना की सूचना के कोटगेट थाना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के काउंटर सहित ग्राउंड फ्लोर पर आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। जिस पर होटल के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
रेस्टोरेंट संचालक रवि पुरोहित ने बताया कि रात करीब बारह बजे रेस्टोरेंट बंद करके वो करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित घर पर चले गए थे। इस दौरान बाहर बैठे पूर्व पार्षद पारस मारु को धुआं दिखाई दिया। पास की गली में देखा तो वहां भी धुआं था। इस पर रवि को फोन करके मौके पर बुलाया गया। लोहे के दरवाजे को खाला गया तो अंदर धुआं ही धुआं था। जिस जगह रेस्टोरेंट का काउंटर लगा हुआ था, वहीं पर सबसे ज्यादा आग थी। माना जा रहा है कि कम्प्यूटर और यूपीएस में ही सबसे पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी। गनीमत रही कि घटना होने के साथ ही पास ही स्थित आनन्द होटल के संचालक मनीष पुरोहित आदि ने इसे देख लिया और रेस्टोरेंट संचालक को बुला लिया। कोटगेट पुलिस थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर ये रेस्टोरेंट है। ऐसे में भारी पुलिस जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंच गया। दमकल को भी पुलिस ने ही सूचना दी। आसपास की दो दमकल मौके पर पहुंच गई। हालांकि इससे पहले ही आग का बड़ा हिस्सा बुझाया जा चुका था। गनीमत रही कि आग से रेस्टोरेंट का एक तरफ का हिस्सा जल गया। आग आगे नहीं बढ़ी, जिससे वो स्थान सुरक्षित रहा, जहां गैस सिलेंडर रखे हुए थे।
0 Comments