Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: अल सुबह हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, फॉर्च्यूनर गाड़ी पलटी, दो युवकों की मौत, तीन घायल

India-1stNews




बीकानेर@ जिले के श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ के झँझेउ गांव के पास स्थित नेशनल हाईवे पर हुआ, जब फॉर्च्यूनर गाड़ी का टायर फटने के बाद गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार पांच लोग देशनोक माताजी के दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में बिहार निवासी निषाद और चूरू निवासी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गाड़ी के टायर फटने के कारण हुए हादसे की वजह से यह सड़क पर बड़ा जाम भी लग गया। अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments