बीकानेर@ हर दिन लापरवाही में सड़क हादसों में कई जने अपनी जान गंवा देते हैं, फिर भी लोग ना नियम पालन करते ना हादसों को देख सचेत होते है। आज एक दिन में तीन जनों ने दर्दनाक सड़क हादसों में मौत होगई। पहला सड़क हादसा नाल थाना क्षेत्र में हुआ जिसमें 50 वर्षीय अधेड़ की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले प्रभु दयाल पुत्र मूलचंद अपनी मोटरसाइकिल से अक्कासर से बीकानेर लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।इस हादसे में प्रभु दयाल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कल्ला पेट्रोल पंप के पास गजनेर रोड पर हुआ। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी और एक जना घायल हुआ था, जिसका पीबीएम अस्पताल में ईलाज जारी है। इस मामले में अब गैरसरियो का मौहल्ला फड बाजार निवासी विक्रम अली ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 26 फरवरी को उसके भाई गांव से बीकानेर आ रहे थे। कल्ला पंप के पास उसके भाईयों की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाकर टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई आबिद की मौके पर मौत हो गई व आसिफ घायल हो गया। जिसका पीबीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इधर जिले के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा गोदारा की ढाणी समीप काहिरा में हुआ। जहां एक इको गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान काहिरा निवासी 25 वर्षीय प्रकाश के रूप में हुई। जिसके शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों द्वारा रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं, टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
0 Comments