Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: नींद की झपकी लगने से ऑयल से भरा टैंकर नहर में गिरा,तीन घायल

India-1stNews




बीकानेर@ पंजाब से बीकानेर आ रहा ऑयल से भरा एक टैंकर नहर में पलट गया। हादसे में टैंकर में सवार तीन जने घायल हो गए, जबकि टैंकर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर को निकालने की कोशिश अभी चल रही है। हादसा मंगलवार देर रात कंवरसेन लिफ्ट नहर में हुआ है।


बीकानेर के नाल में स्थित एयरफोर्स स्टेशन के लिए ऑयल पंजाब से बीकानेर आ रहा था। मंगलवार देर रात जब टैंकर नहर के ऊपर बनी पुलिया को पार कर रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए ये टैंकर नहर में पलटा। इस समय टैंकर में चालक और उसके दो साथी थे। तीनों को चोट आई है। तीनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रैफर किया गया है।

लूणकरनसर में हंसेरा गांव के पास नहर पर बनी पुलिया पर ये हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर की पुलिया काफी छोटी है। इसे डबल किया जाना चाहिए। हादसे का कारण पुलिया का छोटा होना है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि टैंकर चालक को झपकी आ गई, जिससे टैंकर दीवार से टकराकर नहर में जा गिरा। फिलहाल पुलिस हकीकत जानने के लिए छानबीन कर रही है। हादसे में कैथल निवासी अनिल पुत्र रामेश्वर और पक्का कल्ला निवासी मनदीप पुत्र मेजर सिंह घायल हुए हैं। तीसरे घायल का नाम कमल है लेकिन उसके गांव का पता नहीं चल पाया।

Post a Comment

0 Comments