Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: ट्रांसफार्मरों पर दिखने लगा हेरिटेज लुक, शहर में बनेंगे टैक्सी स्टैंड, अतिक्रमण पर चलेगा पिला पंजा

India-1stNews




बीकानेर जब से BDA(बीकानेर विकास प्राधिकरण) बना है तब से कार्य मे प्रगति आने लगी ऐसे में अब बीकानेर शहर की तस्वीरों में बदलाव आना शुरू हो गया है। आज सड़क सुरक्षा व्यवस्था की बैठक में निर्णय लिया गया कि जयपुर रोड के बाद अब श्रीगंगानगर और जैसलमेर रोड़ पर अवैध कट बंद किए जाएंगे। कट बंद करने के बाद कोई इसे खोलेगा, तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जयपुर रोड पर हल्दीराम प्याऊ के पास ट्रैफिक लाइट भी जल्द शुरू की जाएगी। शहर भर में स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। 


शहर में अब विद्युत ट्रांसफार्मरों के पास हेरिटेज लुक में कलात्मक हार्डबोर्ड की दीवार नजर आएगी। इस हार्डबोर्ड से बने कवर को कलात्मक रूप से जाली-झरोखे के साथ बनाया जा रहा है। इस हार्डबोर्ड कवर के बनने से ट्रांसफार्मरों के पास कचरे के ढेर लगने की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं यह कवर देखने में सुंदर और कलात्मक नजर आ रहा है। निगम ने शहर की सुंदरता को कायम रखने के लिए यह व्यवस्था प्रारंभ की है। शहर में जहां-जहां ट्रांसफार्मरों के पास कचरे के ढेर लग रहे हैं, वहां इस प्रकार का ट्रांसफार्मर कवर नजर आएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले की सभी स्कूलों में लगे ऑटो और बसों के चालकों की आंखों की जांच की जाएगी। इसको लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से शिविरों का आयोजन किया जाएगा श्रीमती गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर की पहल पर टोल नाकों पर आई चैकअप कैंप लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें ट्रक चालकों की आंखों की जांच की जा रही है। अब तक 1651 ट्रक चालकों की आंखों की जांच की गई और 296 को चश्मे वितरित किए गए।

शहर में बनेंगे टैक्सी स्टैंड, प्री-पैड टैक्सी बूथ भी बनेगा

बैठक में निर्णय लिया गया कि बस स्टैंड की तर्ज पर शहर में टैक्सी स्टैंड बनाए जाएंगे। साथ ही प्री-पैड बूथ भी बनाया जाएगा। नापासर चौराहे पर एक्सीडेंट रोकने हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी।


बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि शहर भर में अतिक्रमण हटाने को लेकर मासिक प्लान तैयार कर नगर निगम और बीडीए संबंधित पुलिस थाने के सहयोग से प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगे

सभी बसों में स्पीड गवर्नर लगाने के निर्देश

बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्पीड गवर्नर को लेकर कुल 107 चालान काटे गए। बीडीए कमिश्नर ने कहा कि जिन बसों में स्पीड गवर्नर नहीं होने को लेकर चालान काटे गए उनका सत्यापन भी किया जाए कि उन्होंने अब तक स्पीड गवर्नर लगाया या नहीं।

बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ओ.पी.मंदर, बीडीए एसई ललित ओझा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक पीयूष रंजन यदुवंशी, अनुज रावत, के.राजू, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश निर्वाण, सीएमएचओ डॉ पुखराज साद, आरयूआईडीपी से सहायक अभियंता मनीष बिश्नोई समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments