Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: सरेआम हमलेबाजी के वायरल वीडियो के हमलावारों को पुलिस ने हिरासत में लिया

India-1stNews




बीकानेर@ शहर के मोहल्ला चुनगरान में सोमवार की रात सरेआम हुई हमलेबाजी की वारदात का वीडियों वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने हमलावारों को हिरासत में ले लिया है। एसएचओं विक्रम तिवाड़ी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वारदात के मामले में नामजद साजिद भुट्टा, माजिद अली भाटी, आसिफ भुट्टा, इब्राहिम लंबाना, टीपू सुल्तान को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी में रहे कि इस वारदात में हथियारों से लैस होकर आये बदमाशों ने प्रोपर्टी कारोबारी बजरंग मोदी पुत्र गौरी शंकर पर उस वक्त हमला कर दिया जब मोहल्ला चुनगरान में बालू मोदी की दुकान के बाहर चौकी पर बैठा था। बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने उसे देखते ही ताबड़तोड़ अंदाज में हमला कर हाथ पैर तोड़ दिये। हमलेबाजी की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बेखौफ बदमाश गाली गलौच कर बजरंग मोदी पर हमला करते नजर आ रहे है। पुलिस के अनुसार मामले में नामजद आरोपी अपराधी किस्म के है, इनके खिलाफ कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस के अनुसार रूपयों के लेन देन के लेकर हुई इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

यह दर्ज कराई है एफआईआर
पुलिस में दर्ज एफआईआर में परिवादी चूनगरान मोहल्ला हाल निवासी चांदनी होटल रानीसर बास निवासी बजरंग पुत्र गौरीशंकर मोदी ने बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है। चार साल पहले उसके भाई प्रकाश निर्मल ने आरोपियों से एक करोड़ रुपए उधार लिए थे। आरोपियों ने उसके बदले चार करोड़ रुपए वसूल लिए थे। इसके बावजूद वह रुपयों की डिमांड कर रहे थे। आरोपी साजिद शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम लेकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। भाई प्रकाश ने आपबीती बताई, तब परिवादी ने साजिद से मोबाइल पर बात की और रुपयों के लिए परेशान नहीं करने का आग्रह किया, तो आरोपी ने देख लेने की धमकी दी। उसने बताया कि सोमवार शाम को वह चूनगरान मोहल्ले में बालू मोदी की दुकान के पास चौकी पर बैठा था। तभी आरोपी बाइक पर आए और उस पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड व लाठी से वार किए। मोहले में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें उसकी पत्ती गई हुई थी। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग व उसकी पत्नी आई, तब आरोपी साजिद भुट्टा ने पिस्तौल निकाल ली और हवा में लहराते हुए गोली मारने की धमकी दी। बाद में आरोपी वहां से भाग गए। तब परिवार के लोग उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए।

Post a Comment

0 Comments