Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: सोने का बताकर बेच गये पीतल का हार, मेडिकल स्टोर संचालक को बनाया शिकार

India-1stNews




बीकानेर@ खाना बदोश परिवार के दो जने गंगाशहर के विनायक नगर में एक मेडिकल स्टोर्स संचालक को सोने का बताकर पीतल का हार बेच गये। बीते साल हुई इस घटना को लेकर गंगाशहर थाना पुलिस ने ठगी का शिकार हुए मेडिकल स्टोर संचालक पवन कुमार जाट निवासी खेतड़ी की रिपोर्ट पर शंकर और सुरेश नाम दो अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आईजी बीकानेर के समक्ष पेश हुए परिवाद पर दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि मेरा एक मेडिकल स्टोर विनायक नगर के पास है, मेरे मेडिकल स्टोर पर दो व्यक्ति अपने बीवी बच्चों साथ आते थे। गत 9 अक्टूबर 2024 को दोनों व्यक्तियों ने मुझसे कहां की हम लोग सिरोही साईड के है, बीकानेर मे मजदुरी करने आये है। हमें हमारे खेत में खुदाई के दौरान एक हार मिला है, जो सोने का है। तब मैने उस सोने के हार को मुझे दिखाने के लिए कहा जिस पर यह हार लेकर मेरे पास वापिस आये और उस हार में से एक छोटा टुकड़ा मुझे जांच करवाने के लिए दिया। मैंने हार के टुकड़े की जांच गंगाशहर एक सुनार से करवाई। जिस सुनार ने यह सोना सही होना बताया।

इसके बाद दोनों अज्ञात जनों अपना नाम शंकर और सुरेश बताया और हार बेचने का ऑफर देकर किमत तीस चालीस लाख रूपये बताई। जिसका सौदा मैंने साढ़े सत्रह लाख रुपये तय कर लिया और पूरे रूपये चुकता कर दिये। सौदेबाजी के दौरान एक जने ने मुझे अपना मोबइल नंबर भी दिया। सौदा होने के बाद जब हार की जांच अपने पहचान वाले स्वर्णकार से कराई तो उसने हार पीतल का बताया। तब मुझे अहसाल हुआ कि मेरे साथ ठगी हुई है। इसके बाद मैं सुरेश और शंकर के बताये पत्ते पर पहुंचा तो दोनों जने अपने बीवी बच्चों के साथ गैर मौजूद मिले और मोबाइल नंबर भी स्वीच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों ठगों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।

Post a Comment

0 Comments