बीकानेर। शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या के मामले सामने आए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पहला मामला सुभाषपुरा इलाके का है, जहां 29 वर्षीय प्रिंस खुराना ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में मानसिक परेशानी को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है।
वहीं, दूसरा मामला बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी इंडस्ट्रियल एरिया का है, जहां 30 वर्षीय कैलाश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए परिवारजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है।
0 Comments