बीकानेर@ नशा माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटी रेंज आईजी ऑफिस की स्पेशल टीम ने गुरुवार लंबे समय से फरार चल रहे नशा तस्करी के एक इनामी अपराधी को गिरफ्त में ले लिया। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस के छत्तगरढ़ थाने में दर्ज डोडा पोस्त तस्करी के मामले में नामजद फलौदी का कानासर निवासी प्रकाश विश्रोई पुत्र बगजूराम का सूरतगढ़ और छत्तरगढ़ थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था, बीते साल बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक ने उसके खिलाफ पांच हजार का इनाम घोषित किया था।
गुरुवार की सुबह रेंज आईजी ऑफिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि आरोपी प्रकाश विश्रोई श्रीकोलायत थाना इलाके में आया हुआ है। सूचना मिलते ही टीम प्रभारी एसआई देवीलाल सहारण, हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल बाबूलाल, मुखराम, सीताराम ने उसकी लॉकेशन पता लगाकर दस्तयाब कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आये तस्कर से पूछताछ में नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। जानकारी में रहे कि प्रकाश विश्रोई नशा तस्करी का नामी तस्कर है, जो समय-समय पर तकनीक व स्थान परिवर्तन कर मादक पदार्थ की तस्करी करता है। साईबर तकनीक का प्रयोग कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश में विभित्र ऐप नेटवर्क का उपयोग कर फरारी काट रहा था।
0 Comments