बीकानेर@ शहर के सदर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में कल देर रात एक मनचले युवक ने शर्मनाक घटना अंजाम दे दिया। जानकारी के अनुसार एक शराबी युवक ने बाइक पर सवार पिता-पुत्री को निशाना बनाया। आरोपी ने लड़की से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए कांता खतूरिया कॉलोनी के पास सूरजपूरा निवासी दिनेश बिश्नोई युवक को पकड़ा है।बताया जा रहा है कि मनचलों की बाइक का नंबर RJ 07 TS था। बीकानेर, जिसे छोटी काशी कहा जाता है, वहां इस तरह की घटनाएं समाज के नैतिक मूल्यों पर सवाल खड़े कर रही हैं।स्थानीय लोग और परिजन ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
0 Comments