बीकानेर@ स्प्रे चढ़ने से दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरासर रोही की है, जहां बेरासर निवासी रामलाल मेघवाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि उसकी बहन पूजा अपने पति के साथ खेत में रह रही थी और 23 फरवरी को फसल में स्प्रे करते समय उसे स्प्रे चढ़ गया। गंभीर हालत में उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना बज्जू थाना क्षेत्र के बीकमपुर की है, जहां लियाकत खां के पिता अतु खां (70) खेत में स्प्रे कर रहे थे। स्प्रे चढ़ जाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
0 Comments