Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

दुःखद खबर:बाई, बुआ, दादी, सास के रूप में हंसाने वाले बीकानेरी बंटी हर्ष रुला गए

India-1stNews





बीकानेर से एक बुरी खबर सामने आई है। खबर यह है कि अपने खास अंदाज और अदायगी के जरिए हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले कॉमेडी स्टार बंटी हर्ष नहीं रहे। ताना देने वाली सास, दादी, बुआ, बाई जैसे कई पात्रों के रूप में बंटी हर्ष पिछले लम्बे समय से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना चुके थे। उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही थी। YouTube, Instagram, Facebook जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर वे लोकप्रिय थे।

निकटस्थों का कहना है कि सोमवार रात को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन मंगलवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया। “बंटी की वाइंस” वाले एक्टर बंटी हर्ष को फेफड़ों में दिक्कत और श्वास में तकलीफ के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था। बंटी अविवाहित थे उनके पिता का पहले ही निधन हो गया। परिवार में मां, भाई और बहिन है।

Post a Comment

0 Comments