Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: माँ के इलाज के लिए आया अमेरिका से, खुद की हार्ट अटैक से मौत

India-1stNews




बीकानेर@ मां के इलाज की फिक्र थी, किसे पता था खुद की सांसें थम जाएंगी। अमेरिका से हजारों मील का सफर तय कर बीकानेर लौटे 40 वर्षीय युवक अपनी मां के इलाज में व्यस्त थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मां की सेहत सुधारने की चिंता में लगे युवक अचानक खुद ही जिंदगी की जंग हार गए। 


दिल को झकझोर देने वाली यह घटना बीकानेर के गंगाशहर की है, जहां अपनी मां की देखभाल में जुटे इस हंसमुख बेटे को हार्ट अटैक आ गया और परिवार के सामने ही उसकी सांसें थम गईं। अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत युवक अपनी बीमार मां के इलाज के लिए कुछ दिन पहले ही अमेरिका से बीकानेर लौटे थे, लेकिन यहां मंगलवार रात करीब तीन बजे उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी और 10 वर्षीय बेटा अमेरिका से बीकानेर के लिए रवाना हो गए हैं। युवक के निधन से परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

0 Comments