बीकानेर@ नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 06 फरवरी को परिवादिया ने अपने माता व परिजन के साथ थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि आरोपी हड़मानसिहं पुत्र गणपतसिंह जाति राजपुत निवासी जैसलसर हमारी ढाणी के पास आया तथा मेरे को डरा धमकाकर मेरे साथ गलत काम किया। इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में टीम का गठन कर आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी।
0 Comments