बीकानेर@ कोटगेट पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्त में लिया है। सीआई कोटगेट विश्वजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पहले श्रीरामसर निवासी अशोक पंवार की मोटर साइकिल रानी बाजार सिटी मॉल के पास से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मौके के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों का पता लगाया और बुधवार को दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक RJ07SC2362 बरामद कर ली।
आरोपी शाहिद पुत्र मोहम्मद सलीम धोबी तलाई और सोहेल खान पुत्र हसमुदीन दुर्गामाता रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र का निवासी है। जानकारी में रहे कि दोनों आरोपी दिन दहाड़े सिटी मॉल के सामने से बाइक चोरी कर ले गये और औने पौने दामों में बेचने की फिराक में घूम रहे थे।
0 Comments