Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: युवक बना रहा था रील, कैंपर सवार बदमाशों ने किया किडनैप, पुलिस ने ढूंढ निकाला

India-1stNews




बीकानेर के नोखा में रील बना रहे एक युवक के किडनैप का मामला सामने आया है। युवक को बदमाश ब्लैक कलर की कैंपर में डालकर ले गए। घटनास्थल से 35 किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गए। युवक अपने दो दोस्तों के साथ आया था। घटना रविवार रात को जैन चौक में हुई।

थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया - सुरपुरा निवासी धीरज सारस्वत अपने दो दोस्तों के साथ जैन चौक में रील शूट करने आया था। जैसे ही वे रील बनाना शुरू किए, एक काले कांच वाली कैंपर गाड़ी वहां रुकी। गाड़ी में बैठे लोगों ने आधा कांच नीचे करके धीरज से बात की। धीरज जब गाड़ी के पास गया तो कैंपर में सवार अज्ञात युवकों ने उसे अंदर खींचने की कोशिश की।

धीरज ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पांचों युवक कैंपर से उतरे और उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

SHO ने बताया - घटना की सूचना मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं आसपास के थानों में सूचना देकर नाकाबंदी की गई। इस दौरान किडनैपर्स युवक धीरज को 35 किलोमीटर दूर ढिंगसरी के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

फिलहाल किडनैप के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments