Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: घर में घुसे चार लोग, 11 मिनट में वारदात को दिया अंजाम

India-1stNews




बीकानेर@ शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी का है, जहां दिनदहाड़े चार चोरों ने एक घर में घुसकर 11 मिनट में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

परिवादिया मकान मालिक सेवानिवृत्त शिक्षिका निर्मला भाटी ने बताया कि वे रविवार दोपहर 2:15 बजे खाना खाने परिचित के घर गई थीं।जब 4:15 बजे लौटीं, तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा मिला।घर के अंदर जाने पर पता चला कि कमरे की आलमारी से सोने की चेन, चांदी के बर्तन और 2-3 हजार रुपये नकद चोरी हो गए।

सीसीटीवी में दो युवकों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं, जबकि एक ने मास्क और दूसरे ने कैप पहन रखी थी।एक चोर ने लोहे की एंगल से दरवाजा तोड़ा और सभी 2:51 बजे घर में घुसे और 3:02 बजे फरार हो गए।सूचना मिलने के बाद जयनारायण व्यास कालोनी थाना ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने के प्रयास कर रही है।

Post a Comment

0 Comments