बीकानेर@ एक युवक की खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के गोकुल गांव के पास दंडकिला रोही की है। परिजनों का आरोप है कि खेत में काम रहे युवा किसान पर 11 केवी बिजली का तार गिर गया, जिससे करंट की चपेट में आने से मौत हुई है, ऐसे में मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं, पुलिस इस मौत को अभी तक संदिग्ध मान रही है, पुलिस का मानना है कि करंट की चपेट में आने से मौत हुई है या फिर किसी अन्य कारणों से, इसका पुख्ता जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद होगी। क्योंकि करंट की चपेट में आने से बॉडी पर जलने के घाव होते, वो है नहीं। इसके अलावा कोई चोट के निशान भी नहीं है। ऐसे में पुलिस फिलहाल इस मौत को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि शव को फिलहाल बज्जू सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजन अपनी मांग को लेकर धरना लगाकर बैठे है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक का मेसाराम बताया जा रहा है, जिसकी मौत हुई है।
0 Comments