बीकानेर में बीते चौबीस घंटे में दो जनों ने अलग-अलग क्षेत्रों में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। दोनों के शव का पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया। इसमें एक महज 14 वर्षीय बच्चा है जो मूल रूप से श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ का रहने वाला था और इन दिनों बीकानेर में रहता था।
जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में भी एक बच्चा ने पंखें से फंदा बनाकर झूल गया। महज 14 साल का बच्चा अपने माता-पिता की अनुपस्थिति में पंखें से झूल गया। तिलक नगर की गली नंबर तीन में रहने वाले 14 साल के वरुण ने फंदा तब लगाया, जब उसके माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। इस समय बड़ा भाई पानी भरने गया हुआ था। इस बीच बड़े भाई ने आकर देखा तो वो फंदे से लटका हुआ था। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। घर पर सकी सांस चल रही थी लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया। पिता राजेश कुम्हार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज करके छानबीन शुरू की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। राजेश मूल रूप से सूरतगढ़ के रहने वाले हैं लेकिन इन दिनों परिवार के साथ बीकानेर में रहते हैं।
एक और युवक का सुसाइड
नयाशहर थाना क्षेत्र में विवेक बाल मंदिर स्कूल के पास भाटों के मोहल्ले में एक युवक ने सुसाइड किया है। महज 32 साल के जीवराज राव ने अपने ही घर में देर रात पंखे से फंदा लगाया और झूल गया। शुक्रवार सुबह परिजनों ने उसका दरवाजा खोला तो अंदर लटका हुआ मिला। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उसके छोटे भाई अनिल राव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।
0 Comments