बीकानेर@ नापासर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 11 पर रायसर के पास सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 11 पर रविवार दोपहर 4 बजे एक बस चलते हुए ट्रेलर के पीछे भीड़ गई, इसमें एक 70 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 17 घायलों पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही नापासर थाने के हैड कांस्टेबल मूलाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची है,ओर छानबीन शुरू कर दी है। ट्रैफिक सुचारू करवाया है ,घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरह जाम हो गया था।
घायलों में 4-5 गंभीर बताए जा रहे हैं। घायलों की पहचान पूनम, राकेश, हिमांशु, भीम सिंह, बर्मा देवी, भूमिका, लक्ष्मी देवी, सुशीला, प्रवीण, नैतिक, नरेश, इब्राहिम, शिव करण, दिनेश, जगदीश, महावीर व अंकिता के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments