Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप, 18 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज

India-1stNews




बीकानेर संभाग के चूरू जिले दूधवाखारा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने 18 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता के एक पड़ोसी के घर शादी के कारण आना-जाना था। करीब 18-19 महीने पहले एक व्यक्ति ने महिला को अपने घर बुलाया। आरोपी ने घर में अकेले में महिला को जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। इसके बाद आरोपी ने कई बार महिला का शोषण किया। एक दिन उसे दूसरे व्यक्ति के घर बुलाया गया। वहां पहले से मौजूद दो लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया।

आरोपियों ने वीडियो और पीडि़ता का मोबाइल नंबर अपने दोस्तों को दे दिया। इसके बाद 18 लोगों ने धमकी देकर महिला का शोषण किया। उसे कई बार तारानगर के होटलों में भी ले जाया गया। पीडि़ता जब अपने पति के साथ हनुमानगढ़ चली गई, तब भी आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे वापस बुलाने की कोशिश करते रहे। अंत में महिला ने पति को सब बता दिया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments